Over 10 years we help companies reach their financial and branding goals. Engitech is a values-driven technology agency dedicated.

Gallery

Contacts Us

SCO-57 HUDA Ground, Near LIC Office, Urban Estate , Jind, India, Haryana

074198 12101

Uncategorized

एक ही लक्ष्य, जन सेवा

गाँव दालमवाला से मेरी मातृशक्ति को ‘गंगा स्नान’ करवाने के लिए निःशुल्क बसों मे सैकड़ों माताओं-बहनों को हरी झंडी दिखाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया और उनकी सुखद यात्रा की कामना की। इस नेक कार्य मे मेरा साथ देने के लिए दालमवाला गाँव से नरेश (जिला परिषद), रमेश (सरपंच), काला (ब्लॉक समिति मेम्बर), वजीर (नम्बरदार), अमना (नम्बरदार), राज (नम्बरदार), अजमेर, बलजोरा, कृषण, रमेश,,महावीर, मोनू, प्रकाश, बल्लू, ओमप्रकाश और अन्य साथियों ने मेरा होसला बढाया | इस मोके पर गाँव में पुराने साथियो से चर्चा के दौरान गाँव की समस्याओ के बारे में जानकारी अर्जित की और समस्याओ के समाधान के लिए मंथन किया | मोके पर उपस्थित सभी साथियो ने लक्ष्य ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित बेटियों के लिए निशुल्कः बस सेवा और शहर मे चल रही फ्री जल सेवा की सरहाना की | इस मोके पर उपस्थित सम्मानित बुजुर्गों ने मेरा धन्यवाद किया और अशीर्वाद दिया |

मेरे साथ मे सत्यपाल रेढू (रिटायर्ड प्रिंसिपल दालमवाला), प्रदीप रेढू, रोहतास(ब्लॉक समिति मेम्बर), टोनी, विकास, प्रवीन,राजेश, सुशिल, रविन्द्र, वीरेंद्र(मास्टर दालमवाला), महिपाल(निर्जन) और अन्य साथी साथ रहे |

Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *