गाँव बरसाना से मेरी मातृशक्ति को ‘गंगा स्नान’ करवाने के लिए निःशुल्क बस
गाँव बरसाना से मेरी मातृशक्ति को ‘गंगा स्नान’ करवाने के लिए निःशुल्क बसों मे सैकड़ों माताओं-बहनों को हरी झंडी दिखाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया और उनकी सुखद यात्रा की कामना की। इस नेक कार्य मे मेरा साथ देने के लिए बरसाना गाँव से भूपेन्द्र सिंह (सरपंच), हरी किसन (पूर्व सरपंच), जगत सिंह (नम्बरदार), दिनेश (पंच), राकेश (पंच), उदय सिंह (पंच), दीपक (पंच), सेवा सिंह, अनिल, नरेंद्र, सुरेश, अनिल और अन्य साथियों ने मेरा होसला बढाया | इस मोके पर गाँव में पुराने साथियो से चर्चा के दौरान गाँव की समस्याओ के बारे में जानकारी अर्जित की और समस्याओ के समाधान के लिए मंथन किया | मोके पर उपस्थित सभी साथियो ने लक्ष्य ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित बेटियों के लिए निशुल्कः बस सेवा और शहर मे चल रही फ्री जल सेवा की सरहाना की | इस मोके पर उपस्थित सम्मानित बुजुर्गों ने मेरा धन्यवाद किया और अशीर्वाद दिया |
मेरे साथ मे वीरेंद्र(मास्टर दालमवाला), बलवान सिंह, नरेश, अनिल, मंगत और अन्य साथी साथ रहे |